मोहन भागवत ने मुख वीरों के लिए संघ की प्रार्थना की लॉन्च, इंदौर के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ने बनाया प्रार्थना का वीडियो
इंदौर – संघ की शाखाओं में अब मूकबधिर भी अपनी भाषा में प्रार्थना कर सकेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में साइन लैंग्वेज में संघ की प्रार्थना को लॉन्च किया है साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित की मुलाकात संघ प्रमुख से हुई थी इस दौरान मोनिका पुरोहित और ज्ञानेंद्र पुरोहित के द्वारा मूकबधिरो के लिए तैयार की गई संघ की प्रार्थना को मोहन भागवत से लांच कर सबके सामने लाया गया मुलाकात के दौरान देशभर में मूक-बधिर और दिव्यांग लोगों के लिए कार्य करने पर भी संघ प्रमुख से चर्चा हुई इंदौर में देश का एकमात्र मुक बधिर थाना मौजूद है जिसे आनंद सर्विस सोसायटी के द्वारा संचालित किया जाता है देशभर में मूक-बधिर थानों को खोलने पर भी संघ प्रमुख से साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की चर्चा हुई है साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ने संघ प्रमुख को मूकबधिर और दिव्यांग जनों पर होने वाले अत्याचार और उसके बाद उन्हें मिलने वाले न्याय को लेकर चर्चा की है आनंद सर्विस सोसायटी के ज्ञानेंद्र पुरोहित के मुताबिक लगभग पिछले 5 सालों से वे संघ की प्रार्थना को तैयार कर रहे थे इसमें सबसे बड़ी चुनौती संस्कृत के शब्दों को लेकर थी 5 साल में इस प्रार्थना को तैयार करने के बाद संघ प्रमुख के इंदौर में होने के बाद इसे लांच किया गया
ज्ञानेंद्र पुरोहित, साइन लेंग्वेज एक्सपर्ट