होलकर साइंस कॉलेज के प्रोफेसर चौरे के घर चोरी : लाखों के गहने साफ
इंदौर – होल्कर साइंस कालेज के प्रोफ़ेसर के सुने मकान को चोरो ने निशाना बनाते हुए लाखो के जेवरात और हजारो रूपए नगदी चोरी की यह वारदात दिनदहाड़े ही करके भाग निकले जब प्रोफ़ेसर की बहन घर पहुंची तो घर के ताले टूटे देख चोरी की जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस को सुचना की गई पुलिस ने मोके पर पहुँचकर पुरे घर का मुआयना कर आस पास लगे फुटेजों को खंगाल कर चोरी करने वाले चोरो की तलाश में पुलिस जुट गई हे
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाले प्रोफ़ेसर विजय चोरो के घर चोरी की घटना की यह वारदात सामने आई जब चोरो और उनकी बहन अपने अपने काम से घर से गए थे तब दिन दहाड़े ही चोरे के सुने मकान में चोरो ने घरो के ताले तोड़कर घर के अंदर अलमारी में रखे 5 लाख से अधिक कीमत के जेवर और कुछ हजारो रूपए नगदी ले उड़े प्रोफ़ेसर चोरे ने संखा जताई हे की किसी बदमाश द्वारा रेकी कर घटना को दिन के समय में अंजाम दिया गया हे वही कुछ दिन पहले सेहद तोड़ने वाले भी आए थे लेकिन घटना को रेकी कर अंजाम दिया हे वही पुलिस आस पास के केमरो के फुटेजों की मदद से चोरो की तलाश कर रही हे
विजय चोरे प्रोफ़ेसर