इंदौर – इंदौर के बड़ा सराफा में दिन दहाड़े जेवलर्स की दूकान में एक चोरी की घटना सामने आई दूकान पर पहुंची तीन महिलाओ ने दुकान में काम करने वाली दो युवतियों को जेवलरी दिखाने में ऐसा लगाया की इतने में एक महिला ने जेवलरी से भरे बॉक्स को धीरे से चुराकर अपने पेरो में रख लिया और पास में खड़ी महिला ने साड़ी के अंदर बॉक्स को छुपाकर कर तीनो महिलाए वह से भाग निकली जब दुकान मालिक को एक बॉक्स कम दिखा तो फुटेज चेक किये जिसमे साफ तोर पर ग्राहक बनकर आई महिलाए बॉक्स को चुराते हुए नजर आ रही हे अब पुलिस इन तीनो महिलाओ की तलाश कर रही हे
चोरी की यह वारदात सराफा थाना क्षेत्र स्थित बड़े सराफे में मयूरी जेवलर्स के यह सामने आई दुकान पर तीन महिलाए ग्रहक बनकर पहुँचती हे फिर जिसमे से एक महिला दुकान के अंदर काम करने वाली युवती को जेवलरी दिखाने में लगा लेती हे इतने में दो महिलाओ ने दूसरी युवती की आखो के सामने बड़े ही सफाई से एक बॉक्स अपने पास चुराकर रख लिया जिसमे 6 जोड़ कान के जेवर थे जो तीन तोला थे जिनकी कीमत 2 लाख रुपए थी वह बॉक्स यह महिलाए चुराकर भाग निकली अब पुलिस फुटेजों में नजर आ रही तीनो महिलाओ की तलाश कर रही हे
एक्स सीसीटीवी