राजस्थान – राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 का आयोजन के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड ने यातायात अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात प्रबंधन की समीक्षा की तथा निर्धारित सेटेलाईट बस स्टैण्डों का निरीक्षण किया एवं यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
दिशानिर्देशों की पालना में जयपुर शहर विभिन्न मार्गों की सडकों की मरम्मत को लेकर जेडीए के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया एवं रात्रि में पंेचवर्क करवाया जाएगा।
ट्रक एशोशियेशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर अगले दो दिन तक सड़कों पर वाहन पार्क न करने की सम्बन्ध में चर्चा कर निर्देशित किया गया।
रेल्वे स्टेशन एवं सिंधी कैम्प आदि स्थानों के आस पास के आॅटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों एवं थडी ठेले वालों के साथ मीटिंग कर वाहनों एवं ठेले को मुख्य मार्ग पर नहीं लगाने हेतु समझाईश की गई।
यातायात अधिकारियों द्वारा नगर निगम पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मुख्य मार्गों पर से अतिक्रमण हटाया गया।
परीक्षार्थियों की सहायतार्थ यातायात पुलिस द्वारा सेटेलाईट बस स्टैण्डों एवं मुख्य-मुख्य 20 स्थानों पर सहायता बूथ की स्थापना की गई है जहां परीक्षार्थीयों को रूट सम्बन्धित जानकारी परीक्षा केन्द्र तक जाने हेतु लोकल वाहन एवं अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।
भारी वाहनो हेतु प्रस्तावित डायवर्जन
दिनांक 25.09.2021 को देर रात्रि से दिनांक 26.09.2021 रात्रि 11.00 बजे तक शहर में भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा एवं भारी वाहनों, स्लोमूविंग वाहनों, लोडिंग वाहनों के शहर में आवागमन नियंत्रण हेतु मुरलीपुरा, कालवाड रोड, इंडियागेट टोंक रोड, रिंग रोड टोंक रोड, रिंग रोड आगरा रोड, गोनेर तिराहा, 200 फिट चैराहा, इस्कान मंदिर चैराहा, पुरानी चुंगी अजमेर रोड, रामगढ मोड, सडवा मोड पर रात्रि डायवर्जन पाॅईंट स्थापित किये गये है।