रीट परीक्षा में स्वयं के स्थान पर फर्जी अभ्यार्थी बैठाने का मामला
फर्जी अभ्यर्थी सहित 2 युवतियां गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस उपायुक्त, जयपुर पष्चिम श्रीमती ऋचा तोमर, प्च्ै के निर्देषानुसार
दिनांक 26.09.2021 को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का सफलता पूर्वक
आयोजन कराने एवं परीक्षा में नकल रोकने तथा फर्जी अभ्यार्थियों पर कार्यवाही करने हेतु
श्रीमान रामसिहं शेखावत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, श्री नवाब खां, सहायक पुलिस आयुक्त,
सदर के निर्देषन एवं पर्यवेक्षण में श्रीमती गुंजन सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस
थाना सिंधीकैम्प के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम द्वारा कार्यवाही:-
दिनांक 26.09.2021 को होने वाली रीट परीक्षा – 2021 के सफल आयोजन
एवं परीक्षा में नकल रोकने तथा फर्जी अभ्यार्थियों पर कार्यवाही करने के निर्देष प्राप्त होने पर
ईलाका थाना में निरंतर गष्त व निगरानी रखी जाकर आसुचना संकलित की जाकर
उच्चाधिकारीयों के निर्देषन एवं पर्यवेक्षण में संदिग्ध तत्वों पर पैनी नजर रखी गई। इसी क्रम
में दिनांक 24.09.2021 को जरिये पुलिस कंट्रोल रूम सूचना मिली कि दिनांक 26.09.2021 को
होने वाली रीट परीक्षा में एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरी युवती फर्जी अभ्यर्थी के रूप में
परीक्षा में शरीक होगी जो कि किसान बालिका शिक्षण संस्थान (किसान गल्र्स हॉस्टल) कान्ति
चन्द्र रोङ सिंधीकैम्प जयपुर में रूके हुये हैं और जिसका एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका हैं।
जिस पर कार्यवाही करते हुये दोनों युवतियों को डिटेन किया जाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ से सामने आया कि प्रमिला विष्नोई ने स्वयं का रीटका फाॅर्म भरते समय उस पर
अनन्या चैधरी उर्फ झुम्मी का फोटो चस्पा किया था। जिस पर एडमिषन लैटर जारी हुआ तो
उस पर भी प्रमिला के फोटो के स्थान पर अनन्या उर्फ झुम्मी का फोटो ही लगा हुआ आया ।
प्रमिला के स्थान पर 10 लाख रूपए लेना तय करके अनन्या उर्फ झुम्मी रीट परीक्षा में बैठने
वाली थी। जिसके सम्बन्ध में फर्जी अभ्यर्थी का फोटो लगाकर आधार कार्ड भी तैयार किया
गया। जिस पर मु. नं. 125/2021 धारा 419, 420, 468, 120बी आईपीसी में अभियोग पंजीबध्
द किया जाकर दोनों युवतियों को मुकदमा हाजा में गिरफतार किया गया। प्रकरण का अनुसंध्
ाान जारी हैं।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान:-
1. प्रमिला विष्नोई पुत्री श्री रामलाल विश्नोई उम्र 22 साल निवासी गांव सरनाउ थाना
सांचैर जिला जालौर हाल किसान बालिका शिक्षण संस्थान (किसान गल्र्स हॉस्टल)
कान्ति चन्द्र रोङ सिंधीकैम्प जयपुर
2. कुमारी अनन्या उर्फ झुम्मी पुत्री श्री गमनाराम जाट उम्र 19 साल निवासी गांव
लुणियासर तहसील सांचैर जिला जालौर हाल किसान बालिका शिक्षण संस्थान
(किसान गल्र्स हॉस्टल) कान्ति चन्द्र रोङ सिंधीकैम्प जयपुर