प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का शंखनाद: बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का इंदौर के रीगल चौराहे पर प्रदर्शन, एक तरफ भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मना रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पूरे देश में महंगाई के खिलाफ अभियान चला रही है
इंदौर- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवाहन पर इंदौर में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती महंगाई बीजेपी की नीतियों के खिलाफ रीगल चौराहे पर जंगी प्रदर्शन कर जागरूकता अभियान चलाया गया है , प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया ।
प्रदेश सहित इंदौर शहर में बीजेपी सरकार जहां एक और स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सुशासन के रूप में बना रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी सहित बीजेपी की नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में जंगी प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में इंदौर के रीगल चौराहे पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी द्वारा विधायकों को खरीदने के बाद सरकार बनाई गई है और अब यह सरकार में ही बढ़ती महंगाई बेरोजगारी बढ़ते डेंगू मरीजों के कारण पूरा प्रदेश काफी आहत है और इसी के साथ कांग्रेश के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी सरकार कई तरह के अपराधिक प्रकरण भी लगातार बेबुनियाद तरीके से दर्ज करा रही है और इसका प्रशासन पूरी तरह से साथ दे रहा है
विनय बाकलीवाल शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इंदौर
खैर आने वाले 28 तारीख को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे आपराधिक प्रकरणों की नाराजगी व्यक्त करते हुए भव्य प्रदर्शन की बात की जा रही है जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी सम्मिलित होने की संभावना है