Uncategorized
जयपुर के व्यापारी को वॉट्सएप कॉल करने वाला लॉरेंस विश्नोई गैंग का ही आदमी था, पुलिस ने खोला राज़
जयपुर – जयपुर के व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल कर एक करोड़ की रकम मांगने वाले अपराधियों के बारे में पुलिस ने खुलासा किया है। जयपुर के डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया यह कॉल कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा द्वारा दिल्ली की एक जेल से किया गया है जिसके लिए लोरेश विशनोई द्वारा ही संपत को सिम और फोन का इंतजार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही अपराधियों पर तकरीबन 85 मुकदमे दर्ज है और यह दोनों ही दिल्ली की जेल से अपना गैंग बाहर चला रहे हैं जिसमें जयपुर समेत चूरू के भी कई व्यापारियों को इस प्रकार फिरौती के कई कॉल किए गए हैं।