नकली पान बहार और नजर : इंदौर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा तो उड़ गए होश, बाकायदा फैक्ट्री डाल बनाए जा रहे थे नकली पान मसाले, एक करोड़ का माल बरामद
इंदौर – इंदौर क्राईम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे नकली गुटखा पाउच बनाने वाली दो फेक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुवे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही फेक्ट्री से 1 करोड़ से ज्यादा के ब्रांडेड कंपनी के नकली गुटखे पाउच बरामद किए है साथ इसे बनाने वाली फैक्ट्री में रखी मशीने जप्त कर दोनों फेक्ट्रियो को सील कर दिया है।
इंदौर क्राईम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है टीम ने ब्रांडेड कंपनी के नकली गुटखा पाउच बनाने वाली फेक्ट्री पर छापामार कार्यवाही कर 7 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है दरसअल क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना छेत्र के नूरानी नगर में एक फैक्ट्री में कुछ लोग ब्रांडेड कंपनी के नकली गुटखा पाउच बनाने का काम कर रहे है।सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने फेक्ट्री पर छापा मारा वहा से नकली ब्रांडेड कंपनी के गुटखा पाउच बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ में नया खुलासा हुआ उसने बताया कि धार में इसी तरह से फेक्ट्री चल रही है आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने धार के बोहरा बाखल छेत्र में फेक्ट्री पर छापा मारा जहा से पुलिस ने 6 आरोपीयो हासिम,ऐजाज, विनोद,जावेद,राजु ओर शब्बी को गिरफ्तार किया है और फेक्ट्री से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्रांडेड कंपनी का गुटखा पाउच बरामद कर दोनों फेक्ट्री को सील कर दिया है फिलहाल अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है इनके तार किन किन राज्यो से जुड़े है कितने लोग इस काम मे ओर शामिल है ओर नकली माल कहा कहा और कैसे सप्लाय किया जाता है पूछताछ के बाद ओर भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
आशुतोष बागरी,एसपी पश्चिम छेत्र