मिलावटखोरों पर बड़ा एक्शन : मिलावटी हल्दी, मिर्च, गरम मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 25 लाख का मिलावटी जहर बरामद, मिलावटी सुपारी की फैक्ट्री पर भी कार्यवाही
इंदौर – इंदौर में क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग द्वारा मिलावटखोरों पर चला जा रही मुहिम के तहत द्वारकापुरी,चन्दन नगर में दो कारखनो पर कार्यवाही कर खाद्यपदार्थओ की सेम्पलिंग कर जाँच के लिए भोपाल लैब भेजे गए है तो वही फैक्ट्री में फैली गंदगी को लेकर थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है..।
इंदौर मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग द्वारा लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई जिसमें पहली कार्रवाई द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित हवा बंगला के अहिरखेड़ी ग्राम में पारस नामक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए 280 बोरी खड़ी मिर्ची 16 बोरी हल्दी 40 बोरी पिसी धनिया 25 बोरी गरम मसाला कुल 18 सौ 50 किलो मसाला जप्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख 95 हजार रुपये बताई जा रही है मौके पर प्रथम दृष्टया संपूर्ण मसाले मिलावट रूप से बनाए जा रहे थे जिसको लेकर सभी प्रकार के मसाले जप्त कर लिए गए हैं और इसके क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है और इसी के साथ सभी मसालों का खाद्य विभाग ने सेम्पलिंग भी की है
एक्सटेंशन शॉट तो वही दूसरी कार्रवाई चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित चंदू वाली गली मैं चलाई जा रही नायाब सुपारी केंद्र पर कार्रवाई की गई है यह शिकायत केंद्र साजिद हुसैन नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था बिना लाइसेंस के अमानक स्तर का चूना प्रयोग कर सुपारी की सिंचाई की जा रही थी जिसको लेकर खाद्य विभाग द्वारा थाने पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कराते हुए पांच प्रकार की सुपारी के सेम्पलिंग कर जाँच के लिए भेजे लेब भेजे गए है
राजू सोनी, खाद्य विभाग अधिकारी इंदौर
खैर शहर में चलाई जा रही मिलावटखोरों की मुहिम के तहत कई छोटी-बड़ी फैक्ट्री सामने आ रही हैं जहां पर शहर सहित प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ होता हुआ नजर आ रहा है आने वाले दिनों में इन सभी पर बड़े स्तर पर कार्रवाई हो करने की बात की जा रही है |