भीषण हादसा, सड़क पर चिथड़े : धार में आमने सामने भिड़े ट्रक और पिकअप, तीन की मैके पर मौत, पांच गंभीर घायल
इंदौर – धार जिले के अमझेरा थाना छेत्र के मनावर रोड पर रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। अमझेरा स्थित मनावर रोड पर ट्रक और एक पिकअप में भिड़ंत हुई है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पिकअप में सवार 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को गामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पिकअप में सवार सभी मजदूर थे, जो सोयाबीन की कटाई के लिए जा रहे थे। सवारियों से भरा पिकअप जीराबाद से अमझेरा की ओर जा रहा था। उसी दौरान ट्रक ने अचानक से उन्हें टक्कर मार दी। पूरा हादसा अमका-झमका मंदिर के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही अमझेरा पुलिस मौके परे पहुंच गई है।पुलिस ने बताया कि इस भीषण हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है वही एक की उलझ के दौरान मोत हो गई वही 5 लोग घायल हैं। एक्ससीडेंट अमका-झमका मंदिर के मोड़ पर हुआ है। मटरको के नाम कमल स्वर्णसिंह और मोतीलाल हे फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल से धार चिकित्सालय रैफर किया जा चुका है। जहा उनका इलाज जारी हे वही घटना के बाद से ही ट्रक चालत ट्रक छोड़कर फरार हो गे जिसकी पुलिस तलश कर रही हे |
सपना,मजदुर