भूमाफिया मुख्तियार की दो पत्नियों का कारनामा : दोनों प्लॉट मालिक को धमका कर प्लॉट अपने नाम करवाना चाहती थी, इंदौर की विजय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पत्नियों की तलाश शुरू की, साल भर पहले भूमाफिया मुख्तियार हो चुका गिरफ्तार, फिलहाल जेल में
इंदौर -जेल में बंद भूमाफिया मुख्तियार की दो पत्नियों द्वारा एक प्लाट मालिक को डरा धमकाने के अपराध में पुलिस के पास पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत की थी, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जेल में बंद भूमाफिया मुख्तियार और उसकी दोनों पत्नियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, अब पुलिस दोनों पत्नियों की तलाश कर रही है, दोनों पत्निया मुख्तियार के नाम पर डरा धमकाकर फिर से प्लाट पर कब्जा करना चाहती थी ।
इंदौर की विजय नगर पुलिस ने डेढ़ लाख स्केवर फिट पर सालों से कब्ज़ा जमाए बैठे भूमाफिया के अवैध कब्जे के अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए कब्ज़ा मुक्त करवाते हुए भूमाफिया मुख्तियार पर एफआईआर दर्ज कर उसको जेल भेज दिया था, आरोपी माफिया जेल में बंद है लेकिन अब भी वह अपनी पत्नी से बहार कब्ज़ा जमवाने की फ़िराक में था जिसकी दोनों पत्निया एक व्यक्ति को उसके प्लाट पर काम करने से रोक कर मुख्तियार के नाम पर डरा धमका रही थी जब इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची थी पुलिस ने भूमाफिया मुख्तियार और उसकी दोनों पत्नियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
तहजीब काजी थाना प्रभारी