जयपुर – पुलिस उपायुक्त पष्चिम श्री प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया दिनांक 17.10.2020 को समय 02.21 पीएम पर जरिये वायरलैस पीसीआर इतला मिली कि बैनाड रोड नाडी का फाटक से आगे श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी हथियारो से लैस बदमाषो ने एक बैंग में भर कर परिवादी की स्कार्पियो गाडी नम्बर RJ14UB1368 एवं एक स्कूटी से दादी का फाटक की तरफ भाग गये है। इत्यादी सुचना व घटना के संबंध में परिवादी श्री दिनेष कुमार सैनी द्वारा शेश तहरीरी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 317/2020 धारा 395,120बी भादस में दर्ज किया गया था
टीम का गठनः- प्रकरण के वांछित आरोपी इषा परियार उर्फ इषु सिंह उर्फ निषा उर्फ बिट्ठू पुत्री श्री सानु परियार निवासी वार्ड नंबर 13 नगरपालिका रत्ननगर जिला चितवन (नारायणी) नेपाल , वांछित रहे जिनकी तलाश हेतु श्री रामसिंह, अति0 पुलिस उपायुक्त पष्चिम एवं श्री प्रमोद स्वामी एसीपी झोटवाडा, जयपुर पष्चिम व श्री देवेन्द्र जाखड़ पु.नि. थानाधिकारी, पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पष्चिम के निर्दंषन व नेत्तृव में संदीप कुमार उनि, श्री प्रकाष कानि, श्री मुकेष कानि, श्रीमती सुमन मकानि सुश्री पूजा मकानि, पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पष्चिम की एक ठीम गठित की गई।
खुलासाः- प्ररकण दर्ज के वक्त गठित टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये प्रकरण में मुल्जिमान क्रमषः 1. दिलिप उर्फ माही उर्फ किट्टू, 2. सुमित यदुवंषी उर्फ संदीप, 3 दिपक उर्फ मोनू, 4 मुकिम उर्फ काला, 5. सादर खान उर्फ खान साहब, 6 विनोद प्रजापत 7. रमन 8. दिलनवाज उर्फ सलमान उर्फ राहुल उर्फ आबिद को गिरफ्तार किया , प्रकरण हाजा माल मषरूका बरामद किया जा चुका है, मुल्जिमान न्यायिक अभिरक्षा में है।
गठित टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए एंव पूर्व में गिरफ्तार हुये मुल्जिमान के पूछताछ नोट के आधार पर सूचना एकत्रित की गई एवं मुखबीर खास दिल्ली, हरियाणा, ओर उत्तरप्रदेष में मामूर किये गये तथा दिल्ली, हरियाणा, ओर उत्तरप्रदेष पुलिस से लगतार सम्पर्क बनाये रखा। वांछित मुल्जिमान की दिल्ली, हरियाणा, ओर उत्तरप्रदेष में सम्भावित स्थानो पर तलाष की गई, लेकिन मुल्जिमा इषा परियार जो भारत मे अपना नाम पहचान बदल कर रहती है तथा वारदात करके पुन नेपाल भाग जाती है तथा नेपाल का कोई एडेृ्स साथी मुल्जिमो को भी नही देती है, सिर्फ इन्टरनेट कॉल द्वारा सम्पर्क करती है।
मुल्जिमा द्वारा मुरलीपुरा जयपुर एवं करनाल हरियाणा मे डकैती एव लुट की तीन वारदात को अन्जाम देकर नेपाल जाकर रहने लग गयी तथा मुल्जिमा का नेपाल मे कोई एडेरेस नही होने के कारण मुल्जिमा इषा परियार को पकडना नामुमकिन था जिस पर श्री संदीप कुमार उनि मय श्री मुकेष कानि 11536 ने विभिन्न सोषल मीडिया पर मुल्जिमा से सम्पर्क कर स्वयं को बडा अपराधी बताकर जान पहचान की एवं मुल्जिमा को बताया की भारत मे मेरे द्वारा 1 करोड की वारदात की गयी है। आपको जितने पैसो की आवष्यकता है आकर ले जा सकती हो तथा यहां पर बडी वारदात में एक लडकी की आवश्यकता भी है जिस पर मुल्जिमा लालच मे आकर एवं बडी वारदात को अंजाम देने पुलिस के जाल में फसकर सोनाली बार्डर पार कर बताये अनुसार आगरा आ गयी जिसे टीम द्वारा गिरफतार किया गया है, मुल्जिमा द्वारा करनाल हरियाणा में भी डकेती जैसी वारदातो को अंजाम दिया है, अनुसंधान जारी है