जयपुर – तीन जैन मन्दिरों में हुई चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को जैन समाज के द्वारा किया गया सम्मानित।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देषमुख ने बताया कि गत माह में पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में तीन जैन मन्दिर यथा श्री दिगम्बर जैन मन्दिर दीवान अमरचन्द जी छोटे दीवान जी, श्री आदित्यनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर मेघराज जी लुहाडिया एवं चैत्यालय मन्दिर लालजी सांड का रास्ता चौडा रास्ता जयपुर में चोरी की वारदातें हुई थी जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात करने वाले दीपक जैन, सचिन जैन तथा चोरी का माल खरीदने वाले लालू बाथम व चन्द्रमोहन यादव को गिरफ्तार इनके कब्जे से करीब बीस किलो चांदी व चांदी के बर्तन इत्यादि बरामद किये गये थे।
उक्त जैन मन्दिरों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से माल बरामद होने के पश्चात जैन समाज मन्दिर के ट्रस्टी श्री अनिल दीवान, श्री राजेन्द्र सेठी, श्री संदीप काला, श्री सुधांषु कासलीवाल के पुलिस थाना कोतवाली की पुलिस टीम के सम्मान में इन्द्रलोक सभागार भट्टारक जी नसिंया जयपुर में आज दिनांक 03.10.2021 को एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक श्री महेष जोषी के द्वारा पुलिस टीम के सुपरवाईज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सागर अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय, श्री मेघचन्द मीना सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली तथा श्री विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली, श्री हेमन्त जनागल उप निरीक्षक मय पुलिस टीम को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं समस्त पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। समारोह में पूर्व मुख्य सचिव श्री अषोक जैन, पूर्व कमिष्नर दिल्ली पुलिस श्री शान्ति जैन व जैन समाज के अन्य प्रबुद्ध नागरिक सम्मान समारोह में शामिल हुए।