15 साल के बच्चे ने एक चांटे का बदला दूसरे को चाकू मार कर लिया, मौत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर – इंदौर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है जहा देर रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की अपने ही दोस्तो ने मामूली विवाद के बाद नशे की हालत में चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी वही हत्या करने वाले एक नाबालिग को लडुडिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वीओ – पूरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है । यह दोपहर 2 बजे के लगभग 15 वर्षीय कार्तिक का विवाद चीकू उर्फ वंश से हुआ था । तब वंश को कार्तिक ने चाटा मार दिया था । चांटे का बदला लेने के लिए वंश ने चाकू से कार्तिक पर हमला दिया । हमले में कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई । परिजन कार्तिक को लेकर एमवाय अस्पताल पहुँचे जहा शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया । मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई सक्रियता नही दिखाई और शाम 6 बजे तक पुलिस को कोई जानकारी नही थी । रात 8 बजे पुलिस परिजनों के पास पहुँची ओर रिपोर्ट दर्ज की फिलहाल मामले में पुलिस ने देर रात हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपी की तालाश शुरू कर दी है । लेकिन पूरी घटना में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे है । जिसमे घटना के कई घंटे बाद तक पुलिस का ना आना कई सवाल खड़े करता है ।
मृतक का भाई
एनएस यादव जांच अधिकारी