नगर निगम का अधिकारी बता रौब झाड़ निर्माणाधीन मकान मालिक से मांगने लगे 25000 फिर खुद को बताने लगे पत्रकार , विवाद हुआ तो पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज किया मामला, इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर – फर्जी नगर निगम का अधिकारी बनकर निर्माण धिन मकान को अवैध तोर पर बनाए जाने के नाम पर पेसो की मांग करने वाले दो लोगो के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हे वही फर्जी अधिकारियो की जब पोल खुली तो वह फिर अपने आप को पत्रकार बतलाकर रोप झाड़ने लगे पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों फर्जी निगम अधिकारी बनकर आए ,व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हे जिसकी पुलिस आगे की जाँच कर रही है |
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की स्किम नबर 103 में रहने वाले दीपेश टुटेजा के निर्माणधीन माकन को बनते देख दो व्यक्ति अपने आप को निगम का अधिकारी बतलाकर मकान के फोटो ले रहे थे |जब मकान मालिक ने इस बात का विरोध किया तो वह अपने आप को निगम का अधिकारी बतलाकर गलत तोर पर बन रहे मकान के नाम पर 25 हजार रूपए की मांग कर रहे थे | जब इस बात की जानकारी सामने आई के वह निगम अधिकारी नहीं है ,तो फिर दोनों आरोपियों ने अपने आप को पत्रकार बतलाकर रोप झाड़ना चाहा जब इस बात की शिकायत थाने पहुंची तो पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर दोनों फर्जी अधिकारी बनकर आए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है वही आरोपी की शिकायत ओर पुलिस ने मकान मालिक पर मारपीट करने को लेकर भी केस दर्ज किया है |
अमृता सोलंकी थाना प्रभारी