जयपुर – यातायात पुलिस जयपुर और दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर शहर में नो-हॉकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस कडी में आज पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड़ के निर्देशन में 200 फिट चैराहे पर नो-हॉकिंग अभियान के तहत इन्सोल ग्रुप के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि श्रीमती धनखड़ ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बढ़ते हुए ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए नो-हॉकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। पहले 3 महीने तक समझाइश कर जागरूक किया जा रहा है। इसके पश्चात बेवजह हॉर्न बजाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। वाहन चलाते समय संयम एवं धैर्य बनाये रखें।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सेल्फी पॉइन्टइ पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों की सेल्फी ली गई। पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा नो-हॉकिंग के टी-शर्ट का वितरण किया गया।
उपस्थित जन ने शपथ का ह्रदय से पालन करने का विश्वास दिलाया। वाहन चालकों ने स्लोगन लिखी पट्टियों के माध्यम से हॉर्न नहीं बजाने की अपील की। पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा नो हॉकिंग के प्रति जागरूकता हेतु मोटर साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर इन्सोल ग्रुप के डायरेक्टर श्री अरूण शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर श्री सैयद मुस्तफा अली जैदी, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री दुर्गाराम, श्री संजय शर्मा, पुलिस निरीक्षक श्री श्रीपाल सिंह, श्री रोहित चावला सहित पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक वार्डन व आमजन उपस्थित थे।