शहर के सबसे पुराने क्लॉथ मार्केट में तीन साल बाद हुए चुनाव,कंप्यूटर की मदद से होगी काउंटिंग, जल्द घोषित होगी नई कार्यकारिणी
इन्दौर – इन्दौर में स्थित सबसे पुराने क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के चुनाव कोरोना काल के चलते 3 वर्षो बाद सम्पन्न हुए बदलते समय के अनुसार चुनावो में वोटो की गिनती भी कम्प्यूटर के माध्यम से की गई जिसमें 28 उमीदवारों में से 21 उम्मीदवार फोटो के आधार पर चुनकर एसोसिएशन में शामिल हुए हैं।
इंदौर में कोरोना काल के दौरान कई एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो पाए थे लेकिन अब फिर से शहर की विभिन्न एसोसिएशन में चुनावी दौर शुरू हो गया है | इसी कड़ी में 90 वर्ष पुरानी क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन मैं करीबन 3 वर्ष बाद चुनाव कराए गए और इस चुनाव एसोसिएशन के 800 सदस्य में से 719 सदस्यों द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया गया जिसमें कुल 95% मतदान हुआ मतों की गणना में 694 मत वेध पाए गए तो वहीं 25 मत निरस्त पाए गए 694 मतों से चुने गए | सदस्यों को जल्द ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी |
हंसराज जैन क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन इंदौर