Uncategorized
शहर को मिली नई इंटरसेप्टर : एक किलोमीटर दूर से बन जाएगा ओवरस्पीड का चालान, गाड़ी किस लोकेशन में चेकिंग कर रही है उसका भी सीनियर अफसरों को रहेगा पता
इंदौर – इंदौर पुलिस को अपग्रेडेशन मुहिम के तहत एक हाईटेक पुलीस मोबाईल वाहन मिला है | इस वाहन में कई बड़ी के खासियत के साथ इसे हाईटेक बनाया है | ये वाहन पूरे शहर में घूमकर ट्रैफिक को कंट्रोल कर ट्राफिक की स्थिती को सुधारेगा वाहन की खासियत ये है कि 1000 मीटर की दूरी से भी इस वाहन से किसी वाहन की स्पीड मापी जा सकती है | साथ उसके चालान प्रिंट आउट निकाला जा सकता है | साथ ही तकनीकी खूबियों से प्रयुक्त ये गाड़ी वाहनों के ब्लैक कांच, स्पीड वाहन की आवाज ओर पटाखे फोड़ने वाली गाड़ियों के भी असानी से चालान बनाकर उन्हें पकड़ा जा सकेगा | जिससे कि ट्रैफिक सुधारना बहुत आसान हो जाएगा।वही इंदौर पुलिस की लोगों से भी अपील है है कि आप इस ट्रैफिक सुधारने की मुहिम में सहयोग करे ताकि जल्द से जल्द इससे निजात मिल सके।
नई इंटरसेप्टर इंदौर के लिए