नवरात्रों में राजस्थान गए पुरोहित परिवार के घर चोरी, लाखों का समान गायब, मल्हारगंज की घटना
इंदौर – नौ दिनों के लिए राजस्थान नवरात्री पर गए हुए पुरोहित परिवार के सुने मकान को चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए घर के अंदर ऊपरी छत के रास्ते से घुसकर अलमारी में रखे लाखो रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर भाग निकले, जब परिवार के लोग वापस इंदौर लौटे और घर के अंदर देखा तो अलमारी खुली थी ,उसके अंदर लाकर में रखे जेवर नहीं थे तब जाकर घर के लोगो ने पुलिस में घटना की सुचना दी थी , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी के घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है, अब पुलिस चोरो की तलाश कर रही है।
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र की हेमू कालोनी में रहने वाले लक्ष्मी नारायण अपने परिवार के साथ नवरात्री में नौ दिनों के लिए राजस्थान गए हुए थे उस बिच अज्ञात चोरो ने पुरोहित के घर की रेकी की फिर घर के ऊपर छत के रास्ते से अंदर कमरे में घुसे और अलमारी में रखे 8 लाख रूपए कीमत के जेवरात लेकर भाग निकले, घटना की सुचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी हालांकि जिस घर में चोरी हुई हे वह कैमरे तो नहीं लगे हे लेकिन पुलिस आस पास लगे कैमरों के फुटेजों को खंगाल कर चोरो की तलाश कर रही है।
लक्ष्मीनारायण पुरोहित