नंबर वन इंदौर के एक नंबर इंदौरी : शहर में सफाई कर्मचारी से करवाया कैफे का उद्घाटन, बोले जो इंदौर की शान उनसे उद्घाटन करना हमारी शान
इंदौर – मध्य प्रदेश में स्थित देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में टी ला कैफे के संचालकों द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए कैफे का शुभारंभ नगर निगम की स्वच्छता महिला कर्मचारी से करा कर एक अनोखी मिसाल कायम की है।
आपने हमेशा देखा होगा कि किसी भी दुकान या अन्य स्थान के शुभारंभ मौके पर कई बड़े लोगों को बुलाकर उनसे रीबीन कटवाते हुए शुभारंभ कराया जाता है लेकिन इंदौर के विजय नगर स्थित टी विला कैफे के संचालकों द्वारा अनोखे तरीके से शुभारंभ किया गया इसमें क्षेत्र के ही नगर निगम पदस्थ स्वच्छता महिला कर्मचारियों द्वारा रीबीन काट कर कैफे का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर स्वच्छता दीदी का कहना था कि अक्सर लोग हमें सफाई के लिए ही बुलाते थे लेकिन जिस तरह से आज हमें शुभारंभ करने के लिए बुलाया गया | यह हमारे लिए काफी गौरवान्वित बात है और हमें यह सम्मान मिला कैसे संचालक को द्वारा पूरे देश में एक अच्छा संदेश दिया है।
जिस तरह से कैफे का शुभारंभ स्वच्छता दीदियों से कराया गया | उसे कई स्वच्छता से जुड़े निगम कर्मचारियों में आत्मविश्वास का पर्याय बनेगा।