खाजूवाला (रामलाल लावा ) केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज खाजूवाला दौरे पर रहेगे
जहा पर वे नव निर्मित 5 केवाईडी ग्राम पंचायत भवन का उद्धाटन और दो करोड़ से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण करेगे -ग्राम पंचायत 5 केवाईडी नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का उद्धाटन करेगे । शानिवार दोपहर 2 बजे इसका उद्धाटन केन्द्रीय जल ससाधन एवं राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेधवाल करेंगे । केन्द्रीय मंत्री के साथ मुख्य अतिथि श्री बिहारीलाल बिश्नोई नोखा विधायक श्री मति संतोष बाबरी विधायक अनूपगढ़ श्री मति निर्मला गोदारा धर्म पत्नी शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई होंगे भारती मेधवाल सरपंच 5 केवाईडी विशेष आग्रह एडवोकेट भोजराज मेघवाल होंगे । स्वागतकर्ता भरत चन्द्र ग्राम विकास अधिकारी नोपाराम कनिष्ठ लिपिक सुभाष चन्द्र उपसरपंच जसकरण सिंह श्री बिरमा देवी निर्मला देवी श्रवण जी डारा 14 बीडी सरपंच गुलाम मुस्तफा 8केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि हनीफ खा राधेश्याम गोदारा बसंतसिंह विजयपाल धारणिया दीपसिंह डालूराम मुकेश देवडा सोनू गहलोत राजकुमार लेखाला समस्त ग्राम वासी होंगे