वेब व्हाट्सएप से खुला पत्नी की बेवफाई का राज, अमलतास के मैनेजर और अपनी पत्नी के बीच में बेहद अश्लील चैट पर भड़क गया था पति, बाणगंगा क्षेत्र में पत्नी और उसके आशिक द्वारा हत्या के मामले में हो रहे नए खुलासे , खून से सने कपड़े और अन्य सामान फेंकने वाली जगह आरोपियों को ले गई पुलिस
इंदौर – बीपीओ कर्मचारी की हत्या में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को तो जेल भेज दिया है तो वही हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार तक रिमांड पर ले रखा है पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों को उस जगह ले जाकर हत्या में उपयोग कपडे और गाड़ी चाकू जब्त किये जह आरोपियों ने देवास जिले के एक गांव में तालाब में कपड़े और चाकू फेके थे पुलिस ने रेस्क्यू कर कपड़े और चाकू को तालाब से निकलाकर जब्त किया है |
इंदौर के बाणगंगा में पिछले दिनों हुई आकाश मिडकिया की हत्या में पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके प्रेमी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने मृतक की पत्नी वर्तिका और उसके प्रेमी मनीष को जेल भेज दिया है वहीँ हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर ले रखा है पुलिस ने आरोपियों को देवास जिले के मक्षी रोड लेकर पहुंची थी आरोपियों ने कपड़े और चाकू को तालाब में फेका था पुलिस ने तालाब से कपड़े और चाकू को भी जब्त कर लिया है |
स्वराज डाबी जाँच अधिकारी बाणगंगा