असली एसटीएफ ने पकड़ा फर्जी एसटीएफ अधिकारी, पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की कर चुका था ठगी, नकली पिस्टल और ऑनलाइन खरीदा हुआ असली वॉकी टॉकी भी बरामद
इन्दौर- फर्जी एसटीएफ पुलिस अधिकारी नई युवा पीढ़ियों को पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को असली एसटीएफ पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपी से फर्जी आई कार्ड नकली पिस्टल खाकी वर्दी और अन्य दस्तावेज बरामद की है।
दरअसल इन्दौर एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा युवाओं को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच में नियुक्त दिलाने के नाम पर रुपए दिए गए हैं सूचना पर गोमटगिरी स्थित पहुंची टीम ने पुलिस की वर्दी में घूम रहे एक युवक से पूछता कि उसने पहले अपने आप को पूर्व एसटीएफ में उप निरीक्षक बताया जिसपर एसटीएफ पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची जहां सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रोहित शर्मा बताएं जो नई युवा पीढ़ियों को 8 से ₹10 हजार रुपए के लिए झांसा देकर पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था पकड़े गए आरोपी से एक नकली पिस्टल भी मिली है साथ ही खाकी वर्दी और एक फर्जी आईकार्ड बरामद किया है वहीं अब पुलिस आरोपी से यह पूछताछ कर रही है आने वाले दिनों में पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
मनीष खत्री, एसटीएफ इंदौर