थाने में ही रहूंगा मैं घर नहीं जाऊंगा मैं : विजयनगर थाने में पोहे खाता हुआ पुलिस वालों से बोला बच्चा, ड्यूटी जाने की जल्दी में पिता छोड़ गए थे घर का दरवाजा खुला, घर से निकल बीच सड़क रो रहा था सात साल का बालक, पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया
इंदौर – घर से भटक गए बच्चे को तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने परिजनों के सुपर्द किया पुलिस की मानवीय पहल की परिवार तारीफ कर रहे हैं वहीं बच्चा पुलिस से इतना घुल मिल गया की अब परिवार के पास जाने में भी रो रहा हैं वा मुश्किल पुलिस ने समझा बुझाकर परिवार को बच्चे को सोपा
पूछताछ में जानकारी मिली की बच्चे का नाम आर्या उर्फ आदि हैं वह विजय नगर इलाके में ही रहता है उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं सुबह के वक्त वह जल्दी ड्यूटी के लिए निकल गए थे उसी दौरान घर का दरवाजा खुला रह गया और बच्चा घर से बाहर निकल गया और रास्ता भटक कर डर सहमकर रोने लगा सुबह जब लोग मॉर्निग बॉक पर निकले तो बच्चे को रोते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के परिजनों का पता लगाने में जुट गई बच्चे के परिजन का पता लगाना इतना आसान भी नहीं थी बच्चा सहमा हुआ था पुलिस ने बच्चे से पहले दोस्ती की ओर धीरे धीरे जानकारी जुटाई और बच्चे के परिजनों की तलाश की विजय नगर टी आई तहजीब काजी के मुताबिक सुबह मिली सूचना के बाद पुलिस जवान मौके पर पहुंचे बच्चा डरा हुआ था उसे थाने लाकर पोहे जलेबी खिलाये उसके साथ गेम खेले और प्रेम पूर्वक काफी बात की तब जाकर उसने परिवार के बारे में जानकारी दी हालाकि इस दौरान वह पुलिस से इतना खुश हुआ की घर जाने को भी राजी नहीं हो रहा था हालाकि बच्चे को समझाइश देकर परिजनों के साथ घर रवाना कर दिया |
तहजीब काजी थाना प्रभारी थाना विजय नगर