दहेज लोभियों ने की हदें पार, इंदौर में दर्ज हुए दो मामले : दहेज की मांग पूरा न करने पर बहु को देर रात घर से निकाल, दूसरे मामले में इतना पीटा की हो गई बेहोश
इन्दोर – इन्दोर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दी दहेज प्रताड़ना के मामले सामने आए है जहाँ दहेज लोभियों ने पीड़िता को दहेज के लिए परेशान किया है दोनो ही मामलों में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है।
इन्दोर में दहेज प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है ताजा मामला इन्दोर के दो थाना क्षेत्रों में सामने आया है जहाँ दहेज लोभियों शादी के बाद बहु से मायके से रुपय लाने की मांग की ओर नही लेन ओर मारपीट घर से निकाल दिया दोनो मामलों में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगो पर मामला दर्ज किया है।पहला मामला इन्दोर के एमआईजी थाना क्षेत्र के छांया अपार्टमेंट का है यह रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है कि उसका विवाह 2012 में उज्जैन निवासी रोहित के साथ हुआ था शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ अच्छा चला लेकिन उसके बाद पति पत्नी में विवाद होने लगा जिसपर दोनो अलग भी हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराकर समझौता करा दिया था और फिर दिनो साथ रहने लगे थे लेकिन अभी कुछ दिनों आए पति रोहित ओर ससुर रामलाल पीड़िता को मायके से 50 लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और आये दिन पैसों के लिए पीड़ित के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसपर पीड़िता की शिकायत पर पति ससुर ओर सास के खिलाफ मामला दर्ज कर अरोपीयो की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम रावना कर दी है।
संजय वर्मा,टीआई एमआईजी थाना
वही दूसरा मामला इन्दोर के पालदा क्षेत्र के अभिनव नगर का है जहाँ पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है कि उसका पति प्रयावेट जॉब करता था लेकिन पिछले एक साल से उसका मानसिक संतुलन ठीक नही होने के कारण उसका जॉब छूट गया था वही सास की कोरोना काल मे निधन हो गया था सास का इलाज पीड़िता है लोगो से पैसे उधार लेकर कराया था लेकिन सास की इलाज के दोरान मोत हो गई थी सास की मौत के बाद ससुर ओर ननद पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे और मायके से लाख रुपये की मांग कर रहे है जब पीड़िता ने कहा कि इतने पैसे मेरे माता पिता के पास नही है तो ससुर ओर ननद ने उसे घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी।जिस पर पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में दो आरोपी ससुर ओर ननद के खिकफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
ममता त्रिपाठी, जांच अधिकारी महिला थाना,इन्दोर