खाद्य विभाग का कनिष्ठ अधिकारी अरेस्ट ; राशन दुकान मालिकों से पंद्रह हज़ार की बंधी मांग रहा, इंदौर लोकायुक्त टीम की कार्यवाही
इंदौर- लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है इसी कड़ी में इंदौर लोकायुक्त की टीम को फरियादी के द्वारा सूचना दी गई थी खाद्य विभाग में कनिष्ठ अधिकारी के पद पर पदस्थ धर्मेंद्र शर्मा नामक अधिकारी 15000 हर महीने देने की बात कर रहा है बता दे फरियादी चंदन नगर क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान संचालित करता है और उस राशन की दुकान में विभिन्न तरह की खामियां दिखाकर बंद करने की धमकी देता है और उसी के एवज में 15000 हर महीने रिश्वत की डिमांड की जा रही है नहीं देने पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है फिलहाल फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी को की और लोकायुक्त एसपी ने पूरे मामले में फरियादी को धमकाने वाली रिकॉर्डिंग सहित अन्य तरह के सबूत इकट्ठा किए और उसके बाद अलसुबह लोकायुक्त की टीम ने धर्मेंद्र शर्मा को उसके घर के पास से ही 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया फिलहाल पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है लोकायुक्त के अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में धर्मेंद्र शर्मा के पास करोड़ों रुपए की आय से अधिक की संपत्ति भी निकल सकती है अथवा पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
प्रवीण सिंह बघेल, डीएसपी , लोकायुक्त,इंदौर