Madhya Pradeshइंदौर
आबकारी विभाग की कार्यवाही : अस्सी हज़ार की अवैध शराब पकड़ी
इंदौर – सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के द्वारा दिये निर्देशानुसार आज दिनांक 07/11/21 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के के विश्वकर्मा के नेतृत्व में आबकारी वृत साँवेर के प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुनील मालवीय ने मुखबिर की सूचना पर पूवार्डा जूनार्दा रोड ग्राम पालिया से एक मोटर साइकिल क्रमांक एम पी 09 QR 4296 में परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया जिसके क़ब्ज़े से 320 पाव देशी मदिरा जब्त की गई ,जिसकी कुल मात्रा 57.6 बल्क लीटर है ज़ब्त वाहन और मदिरा की कीमत लगभग 82500/- रुपए है ।मदिरा व वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
कार्रवाई में आरक्षक सतीश शर्मा एवं कमलेश निहोरे का सराहनीय योगदान रहा।