इंदौर में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड वाहन चोर गिरोह सक्रिय : जोड़े से आए और चुरा ले गए घर के बाहर खड़ी गाड़ी
इंदौर – मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुरुष चोर के साथ साथ अब युवती वाहन चोर भी सक्रिय हो गई है ,जहां एक और पुलिस विभाग अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है वही दूसरी और एक युवती का वाहन चोरी करते सीसीटीवी सामने आया है ,जी हां कहने सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है की एक एक्टिवा गाड़ी चुराते हुए लड़की अपने लड़के साथी के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुवे दो युवतियों की गिरफ्तार कर लिया है वही इनके युवक साथियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल चोरी की खबरें तो हम आए दिन सुनते हैं लेकिन यह एक ऐसी चोरी है जो इंदौर में पहली बार सामने आई है जिसमें एक एक्टिवा गाड़ी को चुराते हुए लड़की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और चोरी की यह घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र के भोलेनाथ कॉलोनी की है जहां पर फरियादी रवि प्रजापत ने बताया कि उसकी एक्टिवा गाड़ी जो कि अपने घर की पार्किंग में खड़ी की गई थी रविवार रात 12:30 बजे करीब एक लड़का लड़की वहां आते हैं जो साफ तौर पर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं लड़की द्वारा एक्टिवा गाड़ी को चालू कर अपने साथी लड़के के साथ महज 5 मिनट के अंदर गाड़ी ले कर फरार होती हुई दिखाई दे रही है और यह पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसकी शिकायत फरियादी ने देर रात पूलिस को की जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे दो युवतियो को गिरफ्तार कर उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है |
रवि प्रजापत – गाड़ी मालिक
बहरहाल इस मामले में दो लड़की चोर को तो पकड़ लिया है अब पुलिस ये बात लगा रही है कि यह कौन लेडी चोरनी है और अब तक उसने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।ओर इनके साथ ओर कितने तो शामिल है।