दिनदहाड़े इंदौर में डकैती डालने वाले छे डकैत पुलिस की पकड़ से बाहर, दस हज़ार का इनाम घोषित
इन्दौर- इंदौर के भंवरकुआ थाना छेत्र के व्यस्तम भोलाराम उस्ताद मार्ग पर कल दिनदहाड़े स्वर्गीय पंडित जयप्रकाश वैष्णव के घर पर करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल ओर चाकू की नोंक पर घर में मा दोनो बेटी और नोकरानी द को बधंक बनाने के बाद डकैती को अंजाम दिया था। बदमाश यहां करीब 20 मिनट से अधिक समय रुकने के बाद लाखो रुपये समेट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना स्थल से बदमाशों फुटेज निकाले। जिसमें वह मेन रोड तक जाते दिखाई दिए है। पुलिस ने बदमाशों के उपर 10 हजार का इनाम घोषित किया है वही पूरे मामले की जांच के लिए तीन थानों की करीब आठ टीमें लगाई है जो अपने स्तर पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है वही इसमें कई लोगो को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। साथ अन्य जगहों के सिसिटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है साथ पूलिस टीमें बदमाशी की तलाश में आसपास के ग्रामीण छेत्रो में निकल गई वही पूलिस का दावा है कि बदमाशों को वो जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
महेशचंद्र जैन,एसपी,पश्चिम क्षेत्र