90 लाख की जमीन का 10 लाख के कागज पर करवाया एग्रीमेंट और कर दी धोखाधड़ी, शहर की रावजी बाजार पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर – इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने बड़े रावले में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है जहां आरोपियों ने फरियादी से स्टांप पर ₹10 लाख का अनुबंध कर लिया था लेकिन वह रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे या पूरा जमीन का सौदा 90 लाख रूपए में तय हुआ था जब इसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस में की थी तो पुलिस ने अपनी जांच पूरी करते हुए आज तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है |
रावजी बाजार पुलिस ने जमीदार परिवार के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है श्रीकांत जमीदार ने अपने आने दो परिवार के साथियों के साथ मिलकर फरियाद संतोष से जमीन बेचने का 90 लाख में सौदा किया था जहां स्टांप पर ₹10 लाख का अनुबंध पहले हुआ था लेकिन रजिस्ट्री श्रीकांत द्वारा नहीं करवाई जा रही थी काफी परेशान होने के बाद संतोष ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी रावजी बाजार पुलिस ने श्रीकांत जमीदार माधवी जमीदर ओर वरद लाल जमीदार के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच शुरू की है |
जांच अधिकारी थानां रावजी बाजार