शहर की मशहूर डेरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
इंदौर – इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है जहां देर रात एक चोर ने एक दूध की डेरी को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नकदी लेकर भाग निकला वहीं इस चोर ने डेरी के पास दो दुकानों को निशाना बनाया था ओर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो सका वही चोरी करने आए इस चोर की चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है पुलिस में फुटेज में नजर आ रहे आरोपी की तलाश कर रही है |
इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित माणिकबाग ब्रिज के नीचे सद्गगुरु दूध डेयरी को एक अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान के शटर को उचकाकर दुकान के अंदर घुसकर गल्ले में रखे ₹10000 नगदी ले उड़ा वही इस चोर ने डेरी के पास दो और दुकानों को निशाना बनाया था इसमें से एक दुकान नाई की है और दूसरी दुकान मेडिकल है लेकिन वहां यहां चोर चोरी करने के प्रयास में सफल नहीं हो सका चोरी करने आए चोर की चोरी चोरी करने की घटना दूध डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है फिलहाल में पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे थे चोर की तलाश में जुटी है |