लप्पडबाज एएसआई लाइन अटैच ! कल कागज़ नहीं दिखाने पर कर दी थी लड़के की धुनाई, विडियो वायरल होने पर एसपी ने लिया एक्शन
इन्दौर- इंदौर में कल एक ASI द्वारा एक को युवक 500 रूपय नहीं देने पर लात, घुसो और थप्पड़ों से बीच रोड पर पिटाई कर दी थी जिस पर एसपी आशुतोष बागरी ने वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई को लाइन अटेज कर पूरे मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है।
दरसअल पूरा मामला इन्दौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड का है। जहा रविवार को एक वीडियो सोशयल मिडिया पर वाइरल हुआ था। जिसमे एक युवक द्वारा आरोप लगाया गया था कि ASI ने उससे 500 रुपए की डिमांड की। नहीं देने पर उसका गला दबाने तक की कोशिश की और लात घुसो से पिटाई तक कर डाली थी वही सेंटर कोतवाली थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि तीन युवक एक बाइक पर जा रहे थे तभी वह पर चेकिंग कर रहे एएसआई एच जी पांडे ने बाइक रोककर कागज व लाइसेंस दिखाने का बोला जिस पर युवक द्वारा किसी प्रकार के कोई कागज नही दिखा पाए वही एएसआई द्वारा चलान बनाने के लिए कहा जिस पर युवक द्वारा पुलिस कर्मी से बहस की गई वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक किस तरह से पुलिस कर्मी के साथ बदतमीजी की जा रही है और पुलिस कर्मी को हाथ उठाने पर मजबूर किया जा रहा है पिटाई करने के बाद पुलिस कर्मी पांडे ने डायल 100 को फोन कर मौके पर बुलाया और युवक को बाइक सहित थाने भेज कर चलानी कार्यवाही कर छोड़ दिया वही पूरा मामला जब एसपी आशुतोष बागरी के पास पहुचा और वीडियो देखने के बाद एसपी ने एच जी पांडे को लाइन अटेज कर दिया और उप पुलिस अधीक्षक हरीश मोटबानी को पूरे मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया है |
अशोक पाटीदार , थाना प्रभारी