युवती की जली हुई लाश से सनसनी : इंदौर के खजराना में हुई दिल दहलाने वाली वारदात
इंदौर – इंदौर के खजराना थाना छेत्र में एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके सनसनी फेल गई हे है। गला दुपट्टे से कसा था। कमर से ऊपर का हिस्सा जला हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि युवती को गला घोंटकर मारा गया, इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। फिलहाल युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले में अवैध संबंध और रेप के एंगल से भी जांच कर रही है।
दरअसल इन्दौर के खजराना थाना पूलिस को छेत्र के बाइपास के नजदीक शहीद पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में युवती की लाश पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की बॉडी का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था वही गले पर दुपट्टा लिपटा था। मोके पर FSL टीम ने जांच के बाद शव को MY अस्पताल भिजवाया है। युवती की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
दिनेश वर्मा,टीआई
- पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवती का पहले गला घोंटा गया है। इससे उसकी मौत हुई है। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर को जलाया गया है। वही पुलिस अब आसपास के थानों में गुमशुदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है साथ ही घटनास्थल ओर उसके आसपास के सिसिटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है ओर सभी बिंदुओं पर ओर जाँच कर रही है।