बारात को देख बुज़ुर्ग ने एक्टिवा रोकी तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, न्यू पलासिया पर हुआ हादसा
इंदौर -शादी समारोह की भीड़ को देखकर एक्टिवा चालक बुजुर्ग ने भीड़ को देख ब्रेक लगाया तो गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक्टिवा चालक युवती ने बुजुर्ग को ऐसी टक्कर मारी की बुजुर्ग इतने गंभीर घायल हो गए कि 3 दिन उपचार निजी अस्पताल में चला लेकिन आज घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू की है |
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया रोड पर एक बारात जा रही थी उसी दौरान टेलीफोन एक्सचेंज के रिटायर अधिकारी 75 वर्षीय मोतीलाल मंडलोई अपनी एक्टिवा से अपने काम से पलासिया तरफ जा रहे थे लेकिन बरात की भीड़ को देखकर मोतीलाल ने ब्रेक लगाया और एक दम पर वह नीचे गिर गए इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक्टिवा चालक युवती ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे की मोतीलाल गंभीर घायल हो गए और उनको लोगों के द्वारा पास के अस्पताल में भेजा गया था जहां 3 दिन उपचार के बाद आज घायल मोतीलाल की मौत हो गई बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली युवती थी जो टक्कर मारकर भाग निकली फिलहाल में पुलिस ने मौके पर लगे फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाली एक्टिवा चालक की तलाश कर रही है |
परिजन