24 अवार्ड जीतने वाला गिरफ्तार : फर्जी ठग के झांसे में कई लूटे, इंदौर में किया अरेस्ट
इन्दोर – इन्दोर की लसूड़िया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने फरार चल रहे 10 हजार के शांती ठग ओर अडवोटाइजरी कंपनी के संचालक को गिरफ्तार किया है दरसअल लसूड़िया थाना पुलिस को पीड़ितों ने शिकायत की थी कि शिव भगवान प्रसुन्न नाम का व्यक्ति अडवोटाइजरी कंपनी चलता है और अलग अलग तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है आरोपी शोशल मीडिया पर अलग अलग प्रोफ़ाइल डालकर लोगो को अपने जाल में फंसता था आरोपी ने एक प्रोफ़ाइल में अपने आप को 24 इंटरनेशन ओर नेशनल पदक प्राप्त बताया है आरोपी ने कई लोगो के साथ ठगी की है आरोपी इतना शातिर था कि लोगों के साथ अलग अलग तरह से ठगी करता था किसी को एजेंसी की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर तो किसी को मार्केटिंग के माध्यम से लाखों की ठगी कर चुका था पीड़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया मामला दर्ज होते ही अरोपी फरार ही गया जिसपर पुलिस ने 10000 का इनाम घोषित कर दिया तभी मुखबीर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश पुणे में अलग नाम बदलकर रह रहा है जिसपर इन्दोर पुलिस की टीम ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है वही अब पुलिस आरोपी से अन्य ठगी के मामलों में पूछताछ कर रही है।
राजेश रघुवंशी,एएसपी