हे भगवान ! ये कैसे मंत्री को तबीज़ से इलाज बता रहे हैं ? मंत्री उषा ठाकुर का बेतुका बयान, जनता में उबाल
इंदौर – अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में है, मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना को लेकर बयान दिया है कि टंट्या मामा के ताबीज से स्वस्थ होते हैं बीमार लोग,असीम आस्था का केन्द्र है
टंट्या मामा का बलिदान स्थल पातालपानी,1 लाख लोगों की भीड जुटाने के सवाल पर बोलीं मंत्री, किसी को कुछ नहीं होगा, कोरोना के दौरान ऊषा ठाकुर ने कहा था शंख बजाने यज्ञ- हवन करने से नहीं होता कोरोना। मंत्री के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस के द्वारा पलटवार करना शुरू कर दिया है कांग्रेस के प्रदेश सचिव का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं की कोरोना गाइडलाइन अब समाप्त कर दें। मंत्री ऊषा ठाकुर ने घोषणा की हैं इन्दौर में किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं हैं ।इसका मतलब इन्दौर में कोरोना नहीं हैं यह ख़ुशी की बात हैं की मंत्री को पेहले ही पूर्वाभास हो गया हैं की कोरोना की तीसरी लहर नहीं आयेगी और तावीज़ से बड़ी बड़ी बीमारी ठीक हो जाती हैं। मुख्यमन्त्री को अपने केबिनेट मंत्री के मानसिक अस्थिरता का इलाज किसी बड़े मनोचिकित्सक से कराना चाहिए। जिससे ऐसे मंत्रियों की सलाह और ज्ञान से प्रदेश सुरक्षित रह सके। यह तो स्पष्ट हैं की चार दिसंबर तक मुख्यमंत्री टंट्या मामा के समकक्ष बनने की ज़िद में
हज़ारों लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में पहुँचा ही रहे हैं।
एक्स – राकेश सिंह यादव — प्रदेश सचिव, कांग्रेस