मकान की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से कर डाली 3600000 की ठगी, इंदौर की द्वारका पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर – इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने फरियादी बैंक कर्मचारी को प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर अलग अलग तरीके से 3600000 रुपए ले लिए पीड़ित ने जब रजिस्ट्री की जांच की तो पता चला कि रजिस्ट्री फर्जी थी जिसके बाद वह अपने रुपये मांगने आरोपियों के पास गया पर जब तक आरोपी फरार हो चुके थे आरोपियों ने अपना पता शाजापुर का बताया था जब शाजापुर जाकर पीड़ित ने देखा और आसपास पूछा तो लोगों ने बताया इस नाम का कोई भी व्यक्ति यहां नहीं रहता है जिसके बाद पीड़ित ने द्वारकापुरी थाने पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पीड़ित प्रकाश ने बताया कि वह बैंक -का रिटायर कर्मचारी है और उसने विद्युत नगर में एक प्लाट का सौदा ममता सोलंकी और उसके पति अजय सोलंकी से ₹38 लाख में किया था ममता सोलंकी ने पीड़ित को प्लाट की एक रजिस्ट्री दिखाई ओर उस रजिस्ट्री के माध्यम से प्लाट का अनुबंध किया जिसके बाद आरोपियों ने अलग अलग तरीके से पीड़ित से 3600000 रुपए ले लिए लेकिन जब पीड़ित ने रजिस्ट्री की जांच कराई तो रजिस्ट्री फर्जी पाई गई जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी की तलाश की लेकिन जब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे फ़िलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |
सतीश द्विवेदी,टीआई