तेजाब को दारू समझ पी गया शराबी, बेहद दर्दनाक मौत, इंदौर के द्वारकापुरी का मामला
इंदौर – इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की शराब समझ कर एसिड पीने से दर्दनाक मौत हो गई, युवक को शराब पीने की लत इतनी भारी पड़ गई की उसने शराब समझ कर घर में रखा एसिड पी लिया, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एम वाय अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
पूरा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है यहां रहने वाला सचिन चौहान शराब पीने का आदी था और अक्सर शराब के नशे में रहता था कल रात को युवक ने शराब के नशे में घर में रखा एसिड शराब समझ कर पी लिया , एसिड पीते ही युवक की हालत खराब हुई जिसे परिजनों ने गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती किया जहां देर रात उपचार के दौरान सचिन चौहान की मौत हो गई।
द्वारकापुरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में भिजवा दिया वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |