नए वेरिएंट को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्त स्क्रीनिंग शुरू, आने वाले हर व्यक्ति का आरटी पीसीआर जांच के साथ उसके घर की पूरी जानकारी प्रशासन को दी जा रही है
इंदौर – लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर राज्य सरकार अलर्ट है। मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन का खतरा ना बढ़ जाए इसके लिए लगातार दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट सीधे दुबई से आने वाली और अन्य विदेशों देश के लोगों को लेकर इंदौर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, rt-pcr अनिवार्य कर दी गई है, केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए जो नई गाइडलाइन जारी किए हैं उसका सख्ती से इंदौर एयरपोर्ट पर पालन कराया जा रहा है।
दुबई और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की सूची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को एयरपोर्ट अथॉरिटी भेज रहा है, इसके साथ ही इन आइसोलेशन में जाने की सलाह दी जा रही है स्वास्थ विभाग के द्वारा एयरपोर्ट से मिली सूची पर उनके घर पर जाकर सैंपल लिए जा रहे है।
1 सप्ताह में दो बार सैंपलिंग कर नए वैरीअंट का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर टेस्टिंग, आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए व्यवस्था की गई है, दूसरे राज्यों से आने वाले तमाम यात्रियों का टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट से फिलहाल अभी 40 डोमेस्टिक और दुबई के लिए एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू है।
टर्मिनल मैनेजर, सुधा