Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के ओमेक्स सिटी में फिर टूटे दो घरों के ताले, लाखों के ज़ेवर और नगद गायब
Indore. बायपास से लगी ओमेक्स सिटी फेस 2 में आज तीन सुने घरो में एक बड़ी चोरी वारदात सामने आई , यह चोरी की घटना रिटायर्ड कर्नल , बिजनेशमेन और आईटी कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति के घर हुई .
तीनो ही घरो के परिवार के लोग अपने अपने परिजनों के घर गए थे उस दौरान देर रात चोरो ने पहले रेकी कर इन घरो के ताले तोड़कर पुरे घर के अंदर अलमारियों को बिखेर कर लॉकर में रखे लाखो रुपए के जेवरात और दो लाख की नगदी चोर ले उड़े।
पड़ोसियों के द्वारा घर के लोगो को चोरी होने की सुचना दी गई थी जिसके बाद सभी तीनो परिवार के लोग आज सुबह अपने अपने घर लौटे, चोरी की सुचना के बाद पुलिस के अधिकारी एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड भी मोके पर पंहुचा था।
पुलिस अब आस पास लगे केमरो के फुटेजों को खंगाल कर अज्ञात चोरो की तलाश में जुटी है।
जाँच अधिकारी थाना शिप्रा