इंदौर के टीआई ने बुजुर्ग महिला को दी अश्लील गालियां, मकान से मलबा हटाने के मामले में बेलगाम हुए थाना अधिकारी, चारों तरफ आलोचना
इंदौर – पुलिस प्रशासन लगातार लोगों की मदद करने के लिए नई नई योजनाएं बना रहा है। वही बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाएं भी बनाई है। साथ ही बुजुर्गों की मदद करने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर आगे रहता है लेकिन पुलिस का ही एक चेहरा ऐसा सामने आया है जिसने वर्दी को शर्मसार कर एक थाना प्रभारी बुजुर्ग महिला को अशलील गालियां दे रहे है। और झूठा मुकदमा दर्ज़ कराने की धमकी दे रहे है।
दरहसल इंदौर के नंदलाल पुरा में बुजुर्ग महिला का निवास है जो शासकीय सेवा निवृत्त शिक्षिका है। महिला के घर की सामने उन्ही के मकान का मलबा पड़ा हुआ था।जिसे एम.जी.रोड थाने के तत्कालिक प्रभारी राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी द्वारा पास के ही व्यक्ति को मलबा हटा कर उसे कब्जा दिलाने का प्रायस किया जा रहा था। बुजुर्ग महिला द्वारा आपत्ती लेने पर थाना प्रभारी ने महिला को अश्लील गालियां और झूठे मुकदमे दर्ज़ करने की धमकी दी । वही महिला द्वारा वीडियो बनाने पर बदले की भावना से महिला पर शासकीय बाधा में रुकावट डालने का केस भी दर्ज कर दिया। वही न्यायालय में संबंधित वीडियो पेश किया गया जिसके बाद महिला को अग्रिम जमानत मिली है साथ ही थाना प्रभारी से लिखित में शपथ पत्र पर जवाब मांगा गया है। वही पीड़िता ने इस घटना के बाद परिवार सहित प्रदेश छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति मांगी है।
कृष्ण कुमार कुन्हारे पीड़ित के अभिभाषकगण