मां ने गुस्से से लगाई आवाज तो दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया 14 साल का बच्चा, मौत
इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले14 वर्षीय नाबालिग ने माँ के डांटने के बाद दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके बाद परिजन घायल बच्चे को निजी हॉस्पिटल लेकर पहुचे और इलाज के दौरान नाबालिग बच्चे की मौत हो गई, मामले में एमआईजी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है
दरसअल इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बीचोली हप्सी में रहने वाले एक नाबालीग बच्चे राघव ने माँ के डांटने आहत होकर अपने ही घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताया जा रहा है कि घटना कल शाम की है जहा नाबालिग राघव अपने घर पर खेल रहा था तभी राघव की माँ ने आकर उसे डांटना शुरू कर दिया जिससे राघव इतना आहत हो गया और जिस मल्टी में राघव रहता था उसी मल्टी की दूसरी मंजिल से कूद कर बुरी तरह घायल हो गया , घायल राघव को परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुचे जहा एक घंटे इलाज चलने के बाद नाबालिग राघव की मौत हो गई।
वहीं एमआईजी थाना क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल में मौत होने की वजह से एमआईजी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
दयाल चापरे , मृतक के परिजन