इंदौर प्रभारी व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया निजी अस्पताल का दौरा और ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, ओमीक्रोन के खतरे से निपटने के लिए खुद उतरे फील्ड पर, कर्नल रावत के निधन पर जताया शोक
मध्यप्रदेश में संभावित तीसरी लहर के नए वायरस ओमिक्रॉन के कई राज्यो में दस्तक के बाद सरकार द्वारा एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधाये को लेकर गृह मंत्री व इंदौर शहर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा द्वारा निजी सरकारी हॉस्पिटलो का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश के साथ ही सेना के प्लेन क्रैश मामले को देश की क्षति बताया है।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों नए वेरिएंट वायरस को लेकर प्रदेश क्राइसिस कमेटी की बैठक के साथ ही तमाम विभागों के अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे और इसी के साथ प्रदेश के तमाम जिलों के प्रभारियों को क्राइसिस कमेटी के साथ समन्वय में बैठा कर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के निर्देश के बाद इंदौर शहर के प्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा अधिकारियों के साथ शहर के पलासिया गीता भवन स्थित निजी हॉस्पिटलों का दौरा कर उनके द्वारा स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना था संभावित की लहर में हमें ऑक्सीजन की कोई किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा, किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि इंदौर शहर में ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए निजी और सरकारी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं जिनमें से आज लगभग 3 हॉस्पिटलों का स्वयं मैं दौरा करूंगा और उन्हें की ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा तो वहीं अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं अब प्रदेश इस स्थिति में है कि वह अन्य राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई कर सकेगा हमारे प्रदेश में पर्याप्त स्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध है तो वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में उनका कहना था देश को काफी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति करना बहुत मुश्किल है, हमारे सेना के सेनापति हमारे बीच से चले गए और उनके साथ उनका परिवार की भी क्षति हुई है , कल का दिन काला दिवस था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्रह मंत्री मध्य प्रदेश सरकार