तीस साल के युवा ने एक्सीडेंट में जान गवाई, परीक्षा की तैयारी कर रहा था, अज्ञात वाहन मार गया टक्कर
सड़क हादसे में छात्र की मौत
इंदौर – इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 30 वर्षीय छात्र सखाराम निवासी चितावद की शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। छात्र को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई युवक घायल अवस्था में तेजाजी नगर ब्रिज पर पड़ा है। तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के ब्रिज पर सड़क हादसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 30 वर्षीय छात्र सखाराम की मोत हो गई वही परिजनों ने बताया कि सखाराम मूलत: बड़वानी के ग्राम गवाड़ी का रहने वाला है। पांच साल से इंदौर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था, तीन साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी चल रही थी। पढ़ाई के साथ में वह काल सेंटर में भी पार्ट टाइम नौकरी भी करता था। शुक्रवार सुबह नौ बजे वह बिना मोबाइल लिए घर से निकल आया। दोपहर करीब एक बजे थाने से सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। वह थाने पहुंचा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस दुर्घटना वाले वाहन की तलाश कर रही है।
प्रकाश,मृतक का भाई , जांच अधिकारी
वही पुलिस को आशंका यह भी लग रही है कि उसने किसी वाहन के सामने कूदकर आत्महत्या की है, क्योंकि वह पैदल चलकर यहां तक आ गया और मोबाइल भी साथ में नहीं लाया। जबकि उसके भाई का कहना है कि वह मोबाइल हमेशा साथ में रखता है। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है। वहीं छात्र का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।