हाथ मे देशी कट्टा लेकर रिश्तेदारो से विवाद करने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन्दौर – फोन पर हुए विवाद का बदला लेने अपने रिश्तेदारों से विवाद करने पहुंचे हथियारबंद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के पास से एक अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
दरअसल, देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए बदमाश का नाम अमीन पिता नजीर मोहम्मद निवासी मथुरा मैदान आजाद नगर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्षीय आमीन के परिवार का विवाद रावजी बाजार थाना क्षेत्र के मोती तबेला में रहने वाले रिश्तेदारों से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद अमीन और अन्य लोग कार में सवार होकर रिश्तेदारों से विवाद करने के लिए पहुंचे। इधर, जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो आमीन और उसके साथी तितर बितर हो गए वही आमीन मोहम्मद जीनत मस्जिद के पास मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रावजी बाजार थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश आमीन के पास देशी पिस्टल और एक जिंदा राउंड मिला है जिसे बरामद कर लिया गया है। वही पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है और उससे पुलिस की पूछताछ भी जारी है।
प्रीतम सिंह ठाकुर,टीआई राउजी बाजार थाना