सूट पहन हाई प्रोफाइल शादी में पहुंचा, बारात में गई महिला के रूम से चोरी लाखों के हार का राज़ खुला
मैरेज गार्डन में सूट बूट में पहुंचे चोर ने लाखों की ज्वेलरी चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन्दौर – इंदौर में विवाह समारोह के दौरान बहुमूल्य ज्वेलरी को चुराने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात अजब इसलिए ये है कि चोरी एक बिन बुलाये मेहमान ने की थी जो सूट बूट में आकर विवाह समारोह में शामिल हुआ और इसी दौरान उसने मेहमानों के कमरे में घुसकर उनकी कीमती ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिए इसके बाद वो मौके से भाग खड़ा हुआ। इस घटना का पता उस वक्त चला जब विवाह समारोह में शिरकत करने आई महिला ने बंद कमरे में रखे सामान की जांच की। दरअसल, महिला होटल के कमरे में ज्वेलरी रखकर उसमे ताला लगाकर विवाह की अन्य रस्म निभाने चली गई थी और जब वो लौटी तो उसे घटना का पता चला। इधर, ज्वेलरी चोरी की घटना का पता चलने के बाद महिला व उसके परिजनों ने पुलिस को शिकायत की।
पूरा मामला इन्दौर के तेजाजी नगर थाना छेत्र का है जहा एक वैवाहिक समारोह के दौरान 1 लाख 80 हजार रुपये कीमत के सोने के आभूषण की चोरी हो गए। दरअसल बायपास रोड़ स्थित होटल स्काय लाइन के कमरा नम्बर 10 में क्षेत्र में ही रहने वाले एक बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी सारिका पति जितेन्द्र जैन निवासी एयरपोर्ट रोड इंदौर ने शिकायत की थी कि कोई अज्ञात बदमाश स्काय लाईन रिसोर्ट इंदौर में शादी प्रोग्राम के दौरान होटल के कमरे के दरवाजे का ताला तोडकर गोल्ड डायमंड का नेकलेस व ईयर रिंग सहित आभूषण चुरा कर ले गया है। जिसके बाद हरकत में आई तेजाजीनगर पुलिस ने घटनास्थल स्काय लाईन रिसोर्ट पहुंचकर आसपास बदमाश की और होटल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो एक संदिग्ध शख्स दिखाई दिया। जिसकी पड़ताल की गई तो पुलिस को पता चला सूट बूट में होटल में घुसा चोर तेजाजी नगर थाना क्षेत्र मोरोद फाटा का रहने वाला है। चोर का नाम भोला दुबे सामने आया है। पहचान करने के बाद जब पुलिस बदमाश भोला पिता दयाशंकर दुबे के घर पहुंची तो वह घटना से इंकार करने लगा और सख्ती के बाद आखिरकार उसने जुर्म कबूल लिया और 1 लाख 80 रुपये कीमत की ज्वेलरी भी उसके पास से बरामद की गई।
वही तेजाजी नगर थाना प्रभारी आर.डी. कानवा के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के चंद घण्टो के भीतर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया अब पुलिस उससे अन्य वारदातों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।