फर्जी एडवाइजरी द्वारा देश विदेश से ठगी करने वाले चारों आरोपियों की ज़मानत खारिज, भेजा जेल, मुख्य अभियुक्त की दो दिन बाद शादी लेकिन कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए नामंजूर की ज़मानत
इंदौर – देश विदेश के लोगो को दो गुना पैसा मिलने का मुनाफा देकर लाखो रुपए की ठगी करने वाले फर्जी एडवाइजरी संचालित करने वाले चारो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद जहा कोर्ट ने चारो आरोपियों को जेल भेज दिया हे वही पुलिस आरोपियों के ऑफिस से जब्त हुए गेजेस्ट सिसटम दस्तावेजों की जाँच कर रही हे वही आगे और कोई पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर आता हे तो उसके बाद पुलिस और आगे की कार्यवाही करेगी जो लोग और इस फर्जी एडवाइजरी में जुड़ कर लोगो को ठग रहे उनके खिलाफ |
इंदौर की तिलक नगर पुलिस ने बंगाली चौराहे के पास रिंग रोड पर स्थित एक लीगल कम्पनी केपिटल की आड़ में अन्य चार फर्जी कम्पनी खोलकर फर्जी एडवाइजरी चला रहे तीन आरोपियों को छापा मार कार्यवाही करते हुए पकड़ा था वही एक आरोपी को पुलिस ने बाद में पकड़ा था जिसने भी अपने खाते में 15 लाख रूपए ट्रांसफर करवा लिए थे हाल ही में पुलिस ने चारो आरोपियों को तो कोर्ट पेश किया था जिसके बाद सब को जेल भेज दिया गया हे वही आगे पुलिस अन्य दस्तावजों गेजेस्ट की जाँच कर रही है |
मंजू यादव थाना प्रभारी