फांसी लगाने का नाटक कर इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ा दसवीं के बच्चे को भरी, स्टूल फिसली और सच में फांसी पर लटक गया, मौत, इंदौर के हीरानगर का मामला
इंदौर – इंदौर में 10 वीं के होनहार छात्र की मौत का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, नाबालिग छात्र इंस्टाग्राम स्टार था और अक्सर रौचक अंदाज में वो शॉर्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था लेकिन सोमवार को उसको वीडियो बनाना महंगा पड़ गया और जरा सी चूक के चलते उसकी जान चली गई।
दरअसल, छात्र की मौत का सनसनीखेज मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र का है जहां कबीटखेड़ी लाहिया कालोनी में रहने वाले 10 वीं के छात्र आदित्य पिता देवीलाल नायक की मौत खेल – खेल में हो गई। जानकारी के मुताबिक 14 साल के आदित्य को इंस्टाग्राम रिल्स और शार्ट वीडियो बनाने का शौक था और वो खुद इंस्टाग्राम स्टार मानता था और आदित्य का ये ही शौक उसकी जान का दुश्मन बन गया। दरअसल, आदित्य खेल खेल में फांसी लगाने का नाटक कर उसका वीडियो बना रहा था उसी दौरान अचानक स्टूल फिसल गया और फंदा कस जाने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ था उस वक्त घर पर आदित्य और उसका छोटा भाई ही थे वही परिवार वाले शादी समारोह में गए हुए थे।
देवीलाल नायक ,परिजन
इधर, जब आदित्य फांसी पर झूला तो वहां मौजूद उसके भाई ने शोर मचाया तो आस पास के लोग आए और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। आदित्य के पिता देवीलाल नायक की माने तो जिस वक्त ये सबकुछ हुआ उस वक्त वो बाहर गए हुए थे।
किशोर कुमार,जांच अधिकारी
इधर, हीरा नगर पुलिस ने आदित्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हीरा नगर पुलिस के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार की माने तो खेल खेल में बच्चा फांसी लगाने के नाटक कर रहा था इसी दौरान उसकी मौत हुई है हालांकि उन्होंने इस बात से प्रारम्भिक तौर पर इंकार कर दिया है कि बच्चा वीडियो बना रहा था।
फिलहाल, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद हीरा नगर थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही हर किसी की जुबां पर मौत की लापरवाही भरे अंदाज की चर्चा जोरों पर है।