इंदौर में महिला की हत्या ! शहर के कनाडिया क्षेत्र में मिली महिला की लाश, गाल पर चाकू के घाव और गले पर फंदा, लाश के पास मिला घर का सारा सामान
इंदौर – इंदौर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होते ही एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई ,बता दें घटना इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, कनाडिया थाना क्षेत्र में एक मृतक महिला की लाश मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देकर यहां पर ठिकाने लगाया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कनाडिया थाना क्षेत्र में अलसुबह एक महिला की लाश मिली, हत्या महिला का गला घोट कर की गई है, गाल पर चाकू का घाव भी है, जिस जगह लाश मिली है वह सुनसान इलाका है, लाश के पास ही उसके घर का सामान भी मिला है , ऐसा माना जा रहा है कि किसी करीबी ने उसे मौत के घाट उतारा है , वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अल सुबह 7:00 बजे कनाडिया पुलिस को सूचना मिली कि बिचोली हप्सी ब्रिज के नजदीक गैस गोडाउन के पास सुनसान इलाके पर एक महिला की लाश मिली, तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे।
महिला की उम्र लगभग 50 से 55 साल बताई जा रही है, उसके गाल पर घाव के निशान भी थे साथ ही गले में फंदा भी मिला है और लाश के आसपास घरेलू सामान भी पढ़ा हुआ था।
पुलिस ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर महिला के फोटो वायरल किए, थोड़े ही देर में महिला का बेटा मौके पर पहुंचा ।
उसने महिला की पहचान भगवती बाई निवासी बड़वानी के रूप में की है, वह फिलहाल विराट नगर में रहती थी, मौके पर महिला के करीबी रिश्तेदार पहुंचे थे, पुलिस को पता लगा कि महिला किराए से रहती थी मकान खाली कराने का भी विवाद चल रहा था और परिवार में भी विवाद की स्थिति बनी हुई थी साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी, फिलहाल पुलिस ने करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है और उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
मृतक लड़का
-राजेंश रघुवंशी ,एडिशनल एसपी