इंदौर में सरकारी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग पर कब्ज़ा जमाने की साजिश, लिखित में कई बार शिकायत देने के बावजूद भी निगम मौन
इंदौर – इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र छोटा बांगड़दा के शासकीय स्कूल की जमीन होने के बावजूद भी बच्चे सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से हो रहे हैं वंचित, शासकीय शिक्षकों का कहना है कि कई बार निगम आवेदन देने के बावजूद भी सरकारी स्कूल निर्मित नहीं हो पा रहा है, कई असामाजिक तत्व द्वारा सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है |
इंदौर के छोटा बांगड़दा स्थित वार्ड क्रमांक 16 में ग्रामीण आंचल के बच्चों को स्कूली शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 1953 में सरकारी स्कूल का निर्माण किया गया था लेकिन समय की मार के चलते स्कूल का भवन पूरा जर्जर हो चुका था और वहां पर काफी पानी भरने के कारण अन्य विभागों की मदद से नया स्कूल निर्मित कर दिया गया।
स्कूल नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद पुराने स्कूल की इमारत व जमीन पर कई असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, स्कूल पंचायतों का कहना है कि हमने नगर निगम आयुक्त को भी पूरे मामले में संज्ञान दिलाया है और लिखित में आवेदन भी दिया है कि यहां पर 9वीं से लेकर 12वीं तक सरकारी विद्यालय खोला जाए ताकि यहां के बच्चों को बाहर ना जाना पड़े और कोई नहीं पर अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकें लेकिन अभी तक यहां पर किसी भी तरह का कोई स्कूल नहीं खुला है और कुछ लोग कब्जा जमाने की कोशिश के साथ ही भवन की चद्दर सहित उसे क्षति पहुंचाने की कोशिश की जा रही है ताकि वहां पर कब्जा जमाया जा सके।
साधना चतुर्वेदी शिक्षिका सरकारी स्कूल इंदौर
कन्नू मिश्रा ,जिला सयोजक हिन्दू जागरण मंच